जितनारायण शर्मा,गोड्डा, झारखंड।
गोड्डा:
20 वां झारखंड राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर किया गया। जहां मुख्य रूप से मौजूद राज्य संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने जगत के सबसे बड़े पहलवान व योद्धा बजरंगबली की तस्वीर की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा गोड्डा में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एवं तैयारी दोनों शानदार हैं । इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए जिला संघ के सभी पदाधिकारियों एवं खासकर अदानी फाउंडेशन की बड़ी प्रशंसा की तथा उन्हें साधुवाद दिया। अध्यक्ष ने कहा कि खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए अदाणी फाउंडेशन को आगे आने की जरूरत है। इससे ना सिर्फ खिलाड़ियों का बल्कि अदाणी फाउंडेशन का भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार खिलाड़ियों के माध्यम से होगा। मंच पर उपस्थित अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर सह विशिष्ट अतिथि श्री सुबोध सिंह ने कहा की खेल एवं समाजिक कार्यों के प्रति अदाणी फाउंडेशन हमेशा सहयोगात्मक रवैया अपनाती है। इसी के तहत कुश्ती का आयोजन मेरी ओर से भी सहयोग प्रदान किया । साथ ही आगे भी और बेहतर सहयोग की बात कही। उन्होंने आयोजन के शानदार ढंग से व्यवस्थित होने पर जिला संघ को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान परंपरा के अनुसार अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। जहां संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत की गई । जहां उद्घाटन मुकाबला गढ़वा एवं लोहरदगा तथा पाकुड़ एवं धनबाद के बीच आयोजित की गई । समाचार प्रेषण तक मुकाबला जारी था। संघ के सचिव श्री सुरजीत झा ने बताया कि प्रतियोगिता में 400 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनके लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया जाएगा ।जहां उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी मुख्य रूप से उपस्थित होंगी। साथ ही संध्या में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी उन्होंने प्रदान की।
मौके पर सूचना जन संपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्री विवेक सुमन ,राज्य संघ के महासचिव रजनीश कुमार, देवघर कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन, सचिव संजीव झा, लोक मंच के सचिव सर्वजीत झा ,अदाणी फाउंडेशन के मीडिया मैनेजर श्री प्रवीण कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।