विवेक यादव, इंडिया न्यूज नाउ।
जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 46-पोटका एवं 47-जुगसलाई के वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का किया* *निरीक्षण*
विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे द्वारा आज संयुक्त रूप से 46-पोटका स्थित राजकीय उर्दू बालिका मध्य विद्यालय हल्दीपोखर, विद्या निकेतन उच्च विद्यालय एवं 47-जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं घर-घर जाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को आश्वस्त किया गया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है, ऐसे में आप निर्भिक एवं बिना किसी लालच में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि मतदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। उपायुक्त द्वारा अपना फोन नंबर भी मतदाताओं से साझा किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ को मतदाता पर्ची वितरण के विषय में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। चिन्हित वल्नरेबल मतदान केंद्रों से जुड़े मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित कराना जिला निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी है, इसी क्रम में आज उपायुक्त द्वारा पोटका एवं जुगसलाई के वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, डीएसपी मुसाबनी पितांबर सिंह खरवार, पोटका थाना प्रभारी अशोक राम, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुह्न पासवान तथा अन्य उपस्थित थे।