रंजन कुमार (सासाराम)
आज सासाराम में गुरु नानक देव के 550 वां प्रकाश उत्सव की तैयारी को लेकर शबद- कीर्तन जुलूस निकाला गया। जिसमें सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सड़क पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। टकसाल संगत गुरुद्वारा से जुलूस के शक्ल में निकल कर कीर्तन करते हुए सिख धर्मावलंबी पूरे नगर का भ्रमण किया तथा अंत में गुरुद्वारा में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान दूर दूर से आए सिख श्रद्धालु भी शामिल हुए।
बाइट- सरदार मानिक सिंह (शेख धर्मावलंबी)