इंडिया न्यूज नाऊ/बगहा/मधुरेश ।
उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती सूबे बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अन्तर्गत बगहा चीनी मिल में आज से गन्ना पेराई का कार्य शुरु हो गया. बगहा चीनी मिल का पेराई सत्र 2019-20 डोंगा पूजन के साथ शुरू हुआ. बगहा चीनी मिल के एमडी दीपक यादव ने डोंगा पूजन कर मंत्रोच्चारण के साथ गन्ना पेराई के नये सीजन का आरंभ किया. उन्होंने बताया कि इस साल पेराई लगभग 4 महीने तक चलेगी. इस पेराई सत्र 2019-20 में एक करोड़ चालीस लाख का लक्ष्य है. वही पिछले साल एक करोड़ 20लाख का लक्ष्य था जो हमने समय रहते पूरा कर लिया था. एमडी श्री यादव ने बताया कि किसानों को गन्ना पेराई के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को जो पर्ची हम देंगे वह एसएमएस के द्वारा जाएगी. उसके बाद ही किसान मिल में आकर अपने गन्ना का तौल करायेंगे. श्री यादव ने बताया कि इस सिस्टम के शुरु होने से किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिल जाएगा. निदेशक प्रबंधक श्री यादव ने बताया कि पिछले पेराई सत्र के गन्ना राशि का शत प्रतिशत भुगतान किसानों को किया जा चुका है. नये पेराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर चीनी मिल के सभी अधिकारी-कर्मचारी सहित इलाके के कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे.