आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ ।
पटना ।
आज मंगलवार को देश के पहले मॉडर्न खादी मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। पूर्वी गांधी मैदान स्थित नवनिर्मित खादी मॉल की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह पहली बार बच्चों के लिए भी खादी के कपड़ों संग बिहार के मशहूर उत्पाद भी लोगों को मिल सकेंगे। इसमें राज्य के तमाम खादी संस्थाओं द्वारा उत्पादित खादी वस्त्रों की बिक्री होगी। सभी खादी वस्त्रों पर 20% की छूट उपलब्ध होगी।
मॉल कल्चर के दौर में छोटी-छोटी दुकानों की यात्रा कर स्वदेशी का प्रतीक माने जाने वाली खादी भी अब नए रंग रूप में देश के सबसे पहले और बड़े मॉल में पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश के पहले खादी मॉल के जरिए खादी का नई पहचान मिलेगी। यहां खादी के साथ-साथ हस्तकरघा को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यह काफी उपयोगी है जो बहुत ही लोकप्रिय होगा। खादी मॉल के मैनेजर रमेश कुमार ने कहा कि मॉल में स्त्री पुरुषों और बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। खादी माँल में भागलपुर का मशहूर कतरनी चूड़ा व चावल के अलावा दरभंगा का मखाना भी मिलेगा। लोगों को परेव का कांसे का बर्तन भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इससे पहले मॉल में स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धासुमन भी अर्पित किया। उन्होंने विभिन्न स्टालों पर खादी निर्मित वस्त्र हथकरघा उत्पाद और मधुबनी चित्रकला का मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया।
इस मौके पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव नर्मदेश्वर लाल, मनीष कुमार वर्मा, सचिव अनुपम कुमार जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुरुगन डी, बिहार राज खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध निदेशक रविशंकर श्रीवास्तव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।