स्थानीय संवाददाता पंकज कुमार ठाकुर
रजौन, बांका।
जहां आज पूरा रजौन प्रखंड महापर्व छठ की गंगोत्री में कमोवेश पूरा प्रखंड डुबकी लगाने को आतुर सा दिख रहा था , भला प्रशासन क्यों पीछे रहे ।
अपने कर्म क्षेत्र होते हुए अचानक वह पहुंचे धर्मजीत पुंसिया बाजार के छठ घाट पर हालांकि कई ऐसे अधिकारी थे जो खुद सिविल में मौजूद थे ।
जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लाल टीशर्ट और ब्लू सा जींस पहन रखा था। वही अंचलाधिकारी ने नीला शर्ट और जींस पहन रखा था जबकि थाना प्रभारी ने ब्लू कलर की कुर्ता पहने थे।
वही रजौन सर्किल इंस्पेक्टर पूरी तरह वर्दी में मुस्तैद दिखे और इन प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर पुंसिया के छठ घाट पर उदयीमान सूर्य को अर्पण किया । और क्षेत्र की विधि व्यवस्था कायम रहे मैया छठी से प्रार्थना भी की हालांकि 87 घाटों में से 7 घाट को संवेदनशील घोषित किया गया था ।
वहीं लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौन सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी सुबह के 3:00 बजे से ही क्षेत्र भ्रमण के लिए बेताब गस्त कर रहे थे । और कमोबेश उन्होंने सारे घाटों का दौरा करने के बाद पुंसिया बाजार घाट पहुंचे थे
और इन घाटों से निपटना पुलिस के लिए कोई चुनौतीपूर्ण से कम नहीं था फिलवक्त पूरे प्रखंड में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है ।