संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता
कहलगांव, भागलपुर।
आज लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के सुअवसर पर गाँधी युवा मंच के द्वारा प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानदेव कि अध्यक्षता मे मथुरापुर, एकडारा,कहलगाँव, सन्हौला के विभिन्न स्थानों पर छठ घाट पर सिविर लगा छठव्रतियों व छठ मैय्या के भक्तों के अर्घ व पूजन हेतु दूध, धूप, दीप,अगरवत्ती, गौठे व साकल का समूचित व्यवस्था किया गया।
ताकि छठ मैय्या के भक्तों को किसी भी प्रकार कि कष्ट व परेशानी न हो। पूजन सामग्री वितरण के समय मौके पर गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष बिनोद यादव, फौजी, डाँ साहव,शिवसंकर सिंह, गोलू कुमार, अधिवक्ता मिथलेश झा,पंचायत के वर्तमान मुखिया असफाक आलम,पूर्व मुखिया नवाब के अलावे सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वहीं छठव्रतियों व छठ भक्तों ने मंच के कार्यो को सहराया और मंच के ऐसे सराहनीय कर्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।
ज्ञात हो कि गांधी युवा मंच लागातर ऐसे सामाजिक कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहती है।