न्यूज डेस्क/पटना ।
कोशी क्षेत्र के नामचीन पत्रकार गंगेश झा अब हमारे बीच नहीं रहे. वे सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले के दैनिक सन्मार्ग के जिला प्रभारी थे. सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड अन्तर्गत भवटिया गांव निवासी वरीय पत्रकार गंगेश झा का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार की देर शाम निधन हो गया. आज दोपहर उनके पैतृक गांव भवटिया में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पुत्र अमित कुमार ने उन्हें मुख्याग्नि दी. इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पत्रकार रंजीत सिंह, राजीव झा एवः कन्हैया कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
यहां बता दें कि पत्रकारिता जीवन में उन्होंने दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण सहित दर्जन भर अखबारों को अपनी सेवाएं दी थी. वर्तमान समय में वे दैनिक सन्मार्ग व दैनिक सोनभद्र एक्सप्रेस के सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के प्रभारी के तौर पर कार्यरत थे. दर्जनों पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाने वाले गंगेश झा एक जीवंत पत्रकार थे.
कोशी क्षेत्र के वरीय पत्रकार गंगेश झा के निधन पर पत्रकार प्रेस परिषद् ने गहरा शोक व्यक्त किया है. परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने एक शोक संदेश जारी कर कहा कि वरीय पत्रकार गंगेश झा के आकस्मिक निधन से निष्पक्ष पत्रकारिता के एक युग का असमय अंत हो गया है. उन्होंने कहा कि सूबे बिहार की पत्रकारिता में जब-जब निष्पक्षता और ईमानदारी की बात की जाएगी तब-तब स्व.गंगेश झा याद किए जायेंगे.प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना भी दी है. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार प्रेस परिषद् की बिहार राज्य इकाई के उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, आनंद ठाकुर, महासचिव प्रभाष कुमार, सचिव समीर सरकार, संजीव मिश्रा, रामबालक ठाकुर, शशिकांत सिंह, डीएन कुशवाहा, डॉ.दीपक कुमार, जयप्रकाश उपाध्याय, बच्चा गिरि एवं सुमित कुमार सहित कई अन्य पत्रकार शामिल हैं.