संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता।
भागलपुर ।लोकआस्था का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा आज कद्दू भात/नहाय खाय के साथ शुरू हो गया । इसको देखते हुए नगरनिगम के मेयर ,उपमेयर,व नगर आयुक्त ने मिलकर आज कई घाटों का मुयायना किया।
निरक्षण के दौरान घाटों के पूजा समिति एवं नगर निगम के सहयोग से शहर के लगभग सभी घाटों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया गया है।
लेकिन इस बार बारिश और बाढ़ की वजह से घाटों में दलदल की स्थिति बनी हुई है ।
इसके निदान के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पुआल और बालू बिछाकर घाटों की बेहतर स्थिति सुनिश्चित की जा रही है।
साथ ही जिन घाटों पर अन्य कमियां पाई गई उसको अतिशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया।
राजेश बर्मा युवा उपमेयर ने बताया कि:
इस वर्ष छठ व्रती माताओं एवं भक्तों को कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए भागलपुर नगर निगम के द्वारा हर सम्भव कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर मेयर सिमा साह ने लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।