बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार ।
लातेहार ,महुआडांड़ ।
आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर स्थानीय दुर्गा बाडी परिसर में महुआडांड़ हिन्दू महासभा की ओर तीसरे दिन गुरूवार को भी छठ व्रतीयों के लिए लागत राशि पर वहीं गरीब तबके के लोगो के लिए फ्री मे छठ पूजा की सामग्रियों का वितरण किया गया। वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जायसवाल समाज की ओर से छठ वर्तियों के बीच फ्री चावल तथा गेहूँ का वितरण किया गया। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी छठव्रती से आग्रह किया है कि वे स्थानीय दुर्गा बाडी परिसर से सुधा दुध, धोती-साडी, कपड़ा, सुप,दौरा,गेंहू, चावल, फल,पूजन सामग्री, प्रसाद का सारा सामान प्राप्त करें। वहीं लागत मूल्य पर पूजन सामग्री का वितरण किये जाने से छठ व्रतीयों में काफी खुशी देखी जा रही है। लोगों ने इसके लिए महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं पुरी हिन्दू महासभा कमेटी की सराहना करते हुए कामना की है कि भविष्य में भी यही कमेटी कायम रहे।