मनु पाण्डेय,मोतिहारी/सुगौली ।
प्रखंड के भरगावा पंचायत के करमैनी विद्यालय में मनरेगा योजना के द्वारा मिट्टी भराई व चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्वमंत्री सह स्थानीय विधायक रामचन्द्र सहनी ने मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। विद्यालय में बच्चे सुरक्षित रहे और विद्यालय की सामग्री सुरक्षित रहे,इसके लिए चहारदीवारी की परम आवश्यकता है। बच्चों के भविष्य को सजने व संवारने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। मौके पर पंसस रमेश सराफ,शैलेन्द्र सिंह,महेश मिश्र,तप्पू झा,सोनू कुमार,नगनारायन गिरी,योगेंद्र यादव,अली अकबर,सुकदेव यादव,लालबहादुर यादव,गोपाल यादव सहित कई मौजूद थे।