जितनारायण शर्मा, गोड्डा, झारखंड।
गोड्डा:- जिले में सोमवार की रात अपराधियों ने पनदाहा पंचायत के मुखिया पति धर्मेंद्र महतो की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 8 बजे मुखिया पति के मोबाइल पर किसी का फोन आया था और वह कहीं जाने की बात कह रहे थे. इसके बाद घरवालों के मना करने के बावजूद वह घर से निकले और कहा कि काम है, कल सुबह तक आ जाऊंगा. इतनी बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक खेत में धर्मेंद्र महतो का शव देखा. उसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र महतो के घरवालों और पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर जिस तरह से मृतक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है, उससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि धर्मेंद्र को पहले गोली मारी गई है और फिर धारदार हथियार से भी हमला किया गया है. किस हथियार से हमला हुआ है, इसका जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. इधर मुखिया की हत्या से नाराज जिला मुखिया संघ अध्यक्ष ने इस मामले पर प्रशासन से 24 घंटे के अंदर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की बात भी कही गई है.