कथा व्यास: श्रीमान राकेश शास्त्री जी, श्री वृन्दावन धाम
आयोजक: श्रीमदभगवात कथा
आयोजन समिति: बजरंगपुरी, पटना-7
अनूप नारायण सिंह,पटना ।
श्री राधेश्याम सुंदर की कृपा से आचार्य श्री केशव भारती दास जी (आध्यक्ष,इस्कॉन देहरादून) के सानिध्य में कार्तिक मास के पावन अवसर पर आपके शहर पाटलिपुत्र (पटना) में श्रीमदभगवात कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
यह कथा पटना सिटी गायघाट स्थित बजरंगपुरी मोहल्ले के गायत्री मैरेज हॉल में 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजन किया जा रहा है तथा 12 नवम्बर को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कार्तिक माह के इस पावन अवसर पर पुण्य कार्य में भक्ति भाव से जुड़ें कथा श्रवण करें और परम आनंद का सुख लें, इस पुनीत अवसर पर आप सभी श्रद्धालु गणमान्य सादर सपरिवार आमंत्रित हैं।
निवेदक
बजरंगपुरी भागवत कथा आयोजन समिति
बजरंगपुरी, बजरंगपथ, रोड न- 1,
नियर गायत्री मैरेज हॉल
पटना-800007