अनुभव सिंह, पटना ।
मोकामा प्रखंड के मराँची स्थित “राईम्स” स्कूल में दीपावली के अवसर पर बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों का दिल जीत लिया।अपने- अपने क्लास में सभी बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं के सहयोग से शानदार रंगोली बनाई।विद्यालय की प्राचार्या अंजनी कुमारी ने रंगोली प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बच्चों को पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।साथ ही साथ बच्चों को बताया कि दीपावली,दीपों का पर्व है न कि चाइनीज लाइटों का।उन्होंने सारे बच्चों से दीपावली के अवसर पर अपने-अपने घरों में दीयों और मोमबत्ती का इस्तेमाल करने को कहा।प्राचार्या अंजनी कुमारी ने बच्चों को पटाखों का इस्तेमाल कम से कम करने को कहा,साथ ही साथ उन्हें बताया कि यदि कोई बच्चा पटाखा जलाता है तो वो अपने अभिभावकों के सामने पटाखे जलाएं।
बच्चों के द्वारा बनाई गई एक से बढ़कर एक शानदार रंगोली को देख सभी वाह-वाह कर उठे।कई पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा भी इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे थे और उन्होंने भी रंगोली बनाने में अपने जूनियर बच्चों का सहयोग किया।मौके पर विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे।विद्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि विगत बारह वर्षों से प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर विद्यालय में रंगोली बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और बच्चों को रंगोली बनाने की जानकारी दी जाती है।