बदरीप्रसाद गुप्ता
माकपा नेता अयुब खान, मुखिया बाल किशोर ने गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की
शोक व्यक्त किया।
पुलिस निरीक्षक मोहन पॉडे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया
लातेहार। चंदवा – बोरसीदाग गांव निवासी सिनोद लोहरा की मौत गुरुवार की रात्री करीब 9 बजे सड़क दुर्घटना हो गई. परतापी टांड़ की ओर से अपने घर बोरसीदाग आने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर दुबी पुल के नीचे जा गिरी इसमें सिनोद की मौत हो गई, साथ बैठे ललन मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज चल रहा है। पुलिस बाइक को जब्त कर ली है*। शोकाकुल परिजन रोरोकर बेहाल हैं*।
ईलाके मे शोक की लहर दौड़ गई है
पुलिस निरीक्षक मोहन पांडे के निर्देश पर चंदवा थाना एस आई रविंद्र मिश्रा, उदय सिंह, चौकीदार मो0 सदीक अंसारी ने मृतक सिनोद के घर बोरसीदाग पहुंच कर मामले की तहकीकात की शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है
माकपा के पुर्व जिला सचिव अयुब खान, अलौदिया मुखिया बाल किशोर लोहरा, बरन गंझु ने गांव जाकर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया, मामले की जानकारी ली, उपायुक्त से तत्काल परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध कराने व आर्थिक मदद देने की मांग की है