बद्रीप्रसाद गुप्ता, चँदवा/लातेहार।
*सूबे केस्वास्थ्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि रामचन्द्र चंदवंशी व लातेहार के लोकप्रियविधायक प्रकाश रहे मौजूद रहे*
चंदवा भारी वर्षा के बीच भाजपा का लाभार्थी योजना का कार्यक्रम स्थानीय खेल स्टेडियम में गुरुवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कार्यक्रम प्रभारी कर्नल संजय सिंह, विधायक प्रकाश राम बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव, विधानसभा प्रभारी लाल कौशल नाथ शाहदेव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पाठक ने किया. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने से ही प्रदेश में विकास की गति तेज होगी. सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. लड़की के जन्म से विवाह तक का खर्च में सहयोग के लिए सरकार खडी है. आपके यहां प्रकाश राम के रूप में एक ऊर्जावान विधायक है जिसने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सारे काम किए हैं. विपक्ष में रहते हुवे उन्होंने क्षेत्र में जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि मैंने पांच वर्ष पूरे ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास की चिंता की है जमीन पर विकास को उतारा है जो आप सबों के सामने है. अब भाजपा के साथ मिलकर केंद्र एवं राज्य के साथ कंधा से कंधा मिलाकर विकास की गति को और तेज करने का प्रयास करूंगा इसके लिए आप सबों का आशीर्वाद आवश्यक है. मौके पर कई लाभार्थी उपस्थित थे.
*राहुल कुमार के साथ बद्री गुप्ता की ब्यरो रिपोर्ट*