जितनारायण शर्मा, गोड्डा, झारखंड
उपायुक्त महोदया गोडडा श्रीमती किरण पासी की द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 30 लोगों ने आकर समस्याओं को लेकर आवेदन समर्पित किया । महोदया द्वारा सभी की शिकायतों को बारी बारी से सुना गया ।और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया । ज्ञात हो कि उपायुक्त महोदया द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न भागों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास ,संबंधित बकाया राशि भुगतान हेतु सहायता राशि के संबंध में , सामाजिक सहायता के अंतर्गत परिवारिक लाभ न मिलने के संबंध में ,रोजगार ,भूमि विवाद , पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आवेदन हेतु राशनकार्ड ,वेदब्यास आवास योजना में अनियमितता,आवेदन पर उन्होंने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने का निर्देशित किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में आए लोगों में से गीता देवी उमेश यादव, रेखा कुमारी,अवधेश मंडल, रानी देवी,जागेश्वर मालतो, पक्कू हांसदा, एवं अन्य उपस्थित थे।