संजीव मिश्रा, वरीय संवाददाता ।
उपचुनाव विश्लेसन ।
अभी अभी बेलहर उपचुनाव से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ सता में रहते हुए नीतीश कुमार के उम्मीदवार की हार हुई है।
बेलहर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रामदेव यादव करीब 28 हजार मतों से चुनाव जीत गए हैं।
हालांकि यह आंकड़ा आधिकारिक नहीं है। आज दोपहर बाद करीब 2:00 बजे बेलहर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का कार्य तकरीबन संपन्न हो गया। चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। विभिन्न प्रत्याशियों को मिले मतों का योग एवं अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आधिकारिक रिजल्ट में मतों की संख्या मेंं कुछ अंतर आ सकता है।
बेलहर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुए चुनाव के मतों की गिनती 24 चक्र में संपन्न हुई। मतों की गिनती के बाद अन्य औपचारिकताओं में कर्मी व्यस्त हैं।
चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी की जानी है। इसमें कुछ समय लग सकता है। बेलहर क्षेत्र में हुए उपचुनाव की खास बात रही कि राजद प्रत्याशी रामदेव यादव ने पहले चक्र से लेकर मतगणना के अंतिम चक्र तक लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी।
हालांकि पहले क्षेत्र के चांदन प्रखंड में जदयू को बढ़त मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वहां भी रामदेव यादव की भारी वोटों का अंतर बना रहा।
लोगो का यह भी कहना है माननीय सांसद के मनमानी का ही आलम कि उनके भाई को टिकट मिलना मुख्य रहा । इसको लेकर लोगो मे काफी आक्रोश रहा। आखिर एक ही घर से सांसद और विधायक भी क्यो हो। इसको लेकर नीतीश कुमार का भी काफी विरोध हुआ बेलहर उपचुनाव में।