रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला में बालू कारोबारियों के आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई। जिसमें एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दो अन्य लोग जख्मी हैं। घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। मृतक धनजी सिंह कटार के रहने वाले थे। घटना के बारे में बताया जाता है कि रोहतास जिला के इंद्रपुरी ओपी अंतर्गत कटार में बालू कारोबारियों के दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग होने लगी। इसी फायरिंग में गोली लगने से धनजी यादव की मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह तथा डीएम पंकज दीक्षित भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आपसी वर्चस्व को ले कर वारदात हुआ है।