इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने पूर्वी चंपारण जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिले के सिकरहना अनुमंडल के ढाका थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया है. अज्ञात अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी है.अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार व्यवसायी को दो गोली लगी है. घायल व्यवसायी को गंभीर स्थिति में ढाका के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल व्यवसायी को मोतिहारी रेफर कर दिया.
व्यवसायी पर गोलीबारी की यह घटना ढाका थाना क्षेत्र के दाऊद नगर के समीप घटित हुई है. घायल स्वर्ण कारोबारी धर्मेंद्र कुमार ढाका थाने के जमुआ गांव का रहने वाला बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यवसायी पचपकड़ी बाजार से ज्वेलरी की दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.
घटना की सूचना पाकर ढाका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी. गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।