बद्रीप्रसाद गुप्ता, लतेहार।
रोजगार सृजन कर कर बने स्वावलंबी……..पंकज कुमार सिंह,डीआरडीए निदेशक
38 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार
लतेहार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन को लेकर डीआरडीए निदेशक के कार्यालय कक्ष में साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंध समेत विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधको के द्वारा लिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत कुल 38 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार लेते हुए डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि ऋण लेकर रोजगार सृजन करें एवं आत्म निर्भर बने। उन्होंने कहा कि जो ऋण आप ले रहे है उसे ससमय बैंक को चूकता भी करें। मौके पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक इंदल दास,विपिन विभारी केशरी,एलडीएम,सभी शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।