:-जितनारायण शर्मा,गोड्डा, झारखंड
गोड्डा:- सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन और अदाणी फाउंडेशन के बीच ज्ञानोदय प्रोजेक्ट को इस साल भी जारी रखने के लिए लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। जिला शिक्षा विभाग, अदाणी फाउंडेशन और इकोवेशन की टीम के बीच एमओयू डीडीसी सुनील कुमार, डीईओ सचिदानन्द दिव्येंदू तिग्गा, डीएससी फुलमणी खालको समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर महागामा विधायक अशोक भगत एवं बोरियो विधायक ताला मरांडी भी मौजूद थे। दरअसल अदाणी फाउंडेशन की ओर से इकोवेशन जिले के मीडिल और हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास के जरिए शिक्षा देने का काम कर रहा है। इसका पायलट प्रोग्राम पिछले सत्र में अगस्त माह में शुरू किया गया था। ज्ञानोदय प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे अगले सत्र में भी जारी रखने का फैसला किया है। इसी कार्यक्रम में फुलो-झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल और जिला प्रशासन के बीच भी अगले सत्र के दौरान बितरित किए जाने वाले सरकारी स्कूलों के स्कूल ड्रेस निर्माण को लेकर भी एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। फुलो-झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल की ओर से अध्यक्ष लूसी देवी, सचिव शांता देवी और कोषाध्यक्ष मीरा माधव ने हस्ताक्षर किया। सखी मंडल का मेगा वस्त्र उत्पादन केन्द्र सिकटिया, पथरगामा, गोड्डा और सुंदरपहाड़ी में चल रहा जिसे अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर मद से संचालित किया जा रहा है। आज जिलेभर की 1500 से ज्यादा महिलाएं सम्मानपूर्वक आजीविका हासिल कर रही हैं। जिला प्रशासन ने फुल-झानो सखी मंडल को पिछले साल भी तकरीबन डेढ़ लाख बच्चों के स्कूल ड्रेस निर्माण की जिम्मेदारी दी थी जिसे इन्होंने सफलता पूर्वक रिकॉर्ड समय में पूरा कर दिखाया है। जिला प्रशासन ने महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए इस साल भी यह कॉन्ट्रेक फुलो झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल को दिया है।