राँची जिला के मांडर प्रखण्ड से
मांडर मे विदाई समारोह, स्थान्तरित बीडीओ को दी गई भावभीनी विदाई , नये का हुआ स्वागत
मांडर. प्रखण्ड मुख्यालय मे सोमवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसमे मांडर से स्थान्तरित बीडीओ विष्णुदेव कच्छप को भावभीनी विदाई दी गई एवं नये बीडीओ अमित भगत का स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रखण्ड, अंचल, स्वास्थ , आपूर्ति व अन्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला और कहा कि सबके साथ सहयोगात्मक रवैया और अपने व्यवहार कुशलता को लेकर मांडर मे लोग उन्हे हमेशा याद करेंगे. इस दौरान बीडीओ विष्णुदेव कच्छप को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया. नये बीडीओ का स्वागत भी बुके देकर किया गया । साथ ही विष्णु देव कच्छप ने अमित भगत को मांडर बीडीओ का पदभार सौंपा । उनके सम्मान मे समारोह मे नागपुरी गायक मधु मंसूरी , मो .खालिद , प्रसिद्ध नागपुरी गीतकार डॉ.संजय ने स्वरचित रचना विदाई के मौके पर प्रस्तुत किये. संचालन जेएसएस रंजन प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर प्रमुख अनिता देवी, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीएसओ रविन्द्र कुमार सिंह, बीसीओ मधुसूदन ठाकुर, रामबालक ठाकुर, राजनाथ उर्फ राजू सिंह, मो खालिद, त्रिशूल शाही, बाबू पाठक, मुखिया जयवंत तिग्गा, शंकर उरांव, तुलसी उरांव, मुकेश खलखो, लक्ष्मण भगत, सुकरा उरांव, जेईई आशुतोष श्रीवास्तव , अब्दुल मनान , माशूक अंसारी ,शरीफ अंसारी , रमेश रविदास , ललन , रमेश , बाबुलाल राम सहित अन्य मौजुद थे । सहित अन्य मौजूद थे.
1.फोटो है मांडर विदाई समारोह का 1, 2, 3