इंडिया न्यूज नाऊ/मुजफ्फरपुर/मधुरेश ।
शहीद भगत सिंह छात्र संघ की ओर से जिले के
साहेबगंज प्रखंड के शैक्षणिक संस्थानों में आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. सदस्यता अभियान की शुरुआत संगठन के प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष राणा के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर श्री राणा ने कहा कि हमारा संगठन छात्रों की समस्याओं के सामाधान के लिए हमेशा सक्रिय रहेगा. सदस्यता अभियान के क्रम में आज दर्जनों छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को साहेबगंज के बैद्यनाथपुर स्थित महावीर+2 उच्च विद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान के दौरान संगठन के प्रखंड उपाध्यक्ष कुणाल कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष रविकांत कुमार, मीडिया प्रभारी प्रकाश प्रियदर्शी,
दिनेश कुमार, राहुल कुमार एवं रौशन कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद थे.