संजीव मिश्रा, वरीय संवाददाता ।
बांका,भागलपुर ।
ज्ञात हो कि महिलाबीके साथ छेड़छाड़ वायरल वीडियो मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई में अपराधी हिरासत में आ सकते ।
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकरी देते हुुुए बताया कि :
चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर आरोपपत्र दर्ज किए जाएंगे एवं स्पीडी ट्रायल के जरिए उन्हें यथाशीघ्र सजा दिलाने कि पुलिस की कोशिश रहेगी।
संबंधित वीडियो शुक्रवार से ही यहां वायरल था जिसमें कुछ बदमाश लड़के अराजकता की हद को पार करते हुए एक बाइक सवार महिला के साथ उसके रिश्तेदार की मौजूदगी में बेहूदा हरकतें एवं छेड़खानी करते दिख रहे थे।
आगे एसपी ने कहा कि इस वीडियो की जानकारी उन्हें प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस वायरल वीडियो में घटनास्थल स्पष्ट नहीं हो पाने की वजह से इसके मौका ए वारदात के सत्यापन का निर्देश जिले के कई थानाध्यक्षों को दिया गया।
अमरपुर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का सत्यापन करने के बाद स्पष्ट किया कि महिला के साथ छेड़खानी की घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठौर- डुबौनी मार्ग पर हुई।
भौतिक अनुसंधान एवं खुफिया सूचना विश्लेषण के आधार पर इस चर्चित कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान की गई। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंदन यादव पिता धनेश्वर यादव, गौतम यादव पिता रामचंद्र यादव एवं नितेश कुमार मंडल पिता कारू मंडल- तीनों ग्राम पतवय, थाना अमरपुर एवं खपू सिंह पिता अशोक सिंह, साकिन साकिन मझगांय, थाना अमरपुर शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देते वक्त मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है। पीड़ित महिला का भी बयान दर्ज किया गया है।
इस मामले में अमरपुर थाना कांड संख्या 532/ (धारा 341/ 342/ 354-बी भारतीय दंड विधान एवं 66 सी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इन्हीं धाराओं के अंतर्गत आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।