प्रदीप कुमार बाँका, इंडिया न्यूज नाउ।
बांका ।पहले शहर के युवाओं में में था ऑनलाईन शॉपिंग के चलन मगर अब कस्बों में भी दिखी इसकी झलक। शहरों से लेकर गांव तक बढ़ रखा इसका क्रेज।चाहे कपड़े, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, या रोजना काम मे आने वाला कोई समान ही क्यों न हो। युवकों में बढ़ रहा होम डिलीवरी समान मंगवाने का दौर। स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग से घट रहा है क्षेत्रीय बाजार की रौनक। डिजिटल इंडिया क्षेत्र में सभी को पसंद आ रहे है डिजिटल पेमेंट करना। पहले महानगरों के युवाओं में बढ़ा ऑनलाइन का प्रचलन। डिजीटल इंडिया होने के कारण जिला एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने भी सीखा ऑन लाइन शॉपिंग करने का तरीका। त्योहारों में अगर 20 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग होती है तो अन्य दिनों में 7 से 8 लाख की ।