डॉ. संजय प्रसाद, रांची ।
राँची जिला के चान्हो प्रखण्ड के चटवल गांव में शानिवार को हुई वज्रपात महिला की मौत। सबीना खातून नामक 45 वर्षीय महिला, बारिश होता देख घर के बाहर बंधी गाय को घर लाने निकली और अचानक हुए बज्रपात के चपेट में आने से अपने आंगन में ही गिर गई और उसकी मौत हो गई। हालांकि आनन-फानन में परिजन उन्हें चान्हो स्थित पीएचसी अस्पताल लेके पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पति अमान अंसारी ड्राइवरी करते हैं। चान्हो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिम्स ।