अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज भोरे
भोरे थाना क्षेत्र के रामरूप स्मारक पब्लिक स्कूल, लालछापर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक में एसोसिएशन को मजबूत करने के लिये आपसी सहयोग और एक दूसरे विद्यालयों को समर्थन करने के लिये चर्चा की गयी।
इस बैठक में एक समान विद्यालय संचालन पर सहमति जताई गई। पुन: इस बात की पुनरावृत्ति की गई की सभी विद्यालय प्रत्येक माह के पहले शनिवार और तीसरे शनिवार को बंद रहेंगे तथा अगले सत्र में कोई भी विद्यालय बिना टी.सी. एवं एन.ओ.सी. का नामांकन नहीं करेगा।
सत्र समाप्ति पर ही सभी विद्यालयों को अपने बकाये फीस की प्राप्ति के बाद छात्र/छात्रा को वार्षिक परीक्षा में समिल्लित करना है, यदि इस दौरान इनकी अनुपस्थिति होती है तो उनका नाम एसोसिएशन की सूची में डाल देना है ताकि कोई भी स्कूल एडमिशन के पूर्व उनकी जांच पड़ताल के बाद उनका एडमिशन सुनिश्चित करे।
साथ ही एसोसिएशन के कोर कमिटी द्वारा सिसई, गोपालपुर, देउरवा, लालछापर एवं लामीचौर के कुछ विद्यालयों में दौरा किया गया जिसमें आज कुछ विद्यालय खोले पाए गए। एसोसिएशन के कमिटी द्वारा बताया गया कि आप दो शनिवार पूरा दिन विद्यालय चलाए एवं पहले शनिवार तथा तृतीय शनिवार को विद्यालय के सामान्य पठन- पाठन को न कर इस दिन विद्यालय में अन्य गतिविधि जैसे- क्विज प्रतियोगिता ,पैरेंट्स- टीचर्स मीटिंग और वर्ग के कमजोर बच्चों के विकास पर ज्यादा जोर दिया जाए जिससे बच्चों का शरीरिक एवं मानसिक विकास हो।
सभी विद्यालयो के
संचालक/प्रधानाध्यापकों ने इस निर्णय का स्वागत किया एवं अगले माह से इसे अपने विद्यालय में लागू करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मौजूद सभी विद्यालयों के संचालकों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से दीपावली की छुट्टियों पर विद्यालयों को 28 से 29 अक्टूबर को बंद रखने का निर्णय लिया गया।
अंत में बैठक में ये बात सामने भी आई की कुछ और विद्यालय जो कल्याणपुर, महरादेउर और मुसहरी क्षेत्र के हैं वो एसोसिएशन के नियमों को नहीं मान रहें हैं, उनपर भी कार्यवाही करने की चर्चा की गई।
इस बैठक में एसोशिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा,
सचिव अशोक सिंह,
संयुक्त सचिव बब्लू पाण्डेय, सलाहकार ब्यूटन पटेल,
ज्ञानचंद सिंह, चन्द्रशेखर कुशवाहा, रामाशीष प्रसाद, राजू कुमार, विशाल श्रीवास्तव,राजेश यादव, अखिलेश तिवारी, मैनेजर प्रसाद
जगतवीर यादव आदि संचालक मौजूद थे।