संजीव मिश्रा वरीय संपादक।
नाथनगर विधानसभा से ग्राउंड रिपोर्टिंग।
हम उम्मीदवार अजय राय ने क्षेत्र के गाँव गाँव तक जाने का किया था वादा जिसे अंतिम क्षणों में भी निभाया ।
आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ कजरैली इलाके में तो दूसरी तरफ उनके साथ महिलाये भी इनके साथ इलाके में उनकी जीत की अपील करती नजर आई।
हम के समर्थन में आज अंतिम दिन पार्टी के कई नेता क्षेत्र में लोगों के बीच नजर आए।
आज शनिवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर हम पार्टी के उम्मीदवार अजय कुमार राय एडवोकेट अशोक कुमार राय आई टी से जिला अध्यक्ष अमित कुमार साह श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार कार्यकर्ता उमेश मंडल गोडा़डीह प्रखंड अध्यक्ष भवेश सिह कुसवाहा गौतम मंडल एवं अन्य कार्यकर्त ने निम्न प्रखंड का दौरा किया जिसमें कजरैली चनघेरी पंचायत मिर्जापुर गांव नाथनगर मनसर न्याचक नवटोलिया गौडा़चक्की दोगच्छी जोड़ली गोड्डीबादरपुर का जिसमें टेलीफोन छाप के चार नंबर बटन दबाने का बात कही। सभी एकमत से हम प्रत्यासी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे थे।
अपने संदेश में ईन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए हम के प्रत्याशी अजय कुमार राय को भारी मतों से विजई बनाएं।
जिस तरह से एक गरीब के बेटे के प्रति गोलबंद है उससे साफ है कि इस बार यहां की लड़ाई में टेलीफोन कि ट्रिन ट्रिन ही बजेगी ।
हम प्रत्याशी अजय कुमार राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि
जनतंत्र में जनता ही मालिक है और जनता के वोट की ताकत के बड़े बड़े दिग्गज धराशाई हो गए उन्हें जनता ने हीं खड़ा किया है और जनता ही उन्हें जीता कर विधानसभा भेज रही है।
15 साल के अवरूध विकास को 8 महीने में पूरा करके दिखाएंगे लोगों के मान सम्मान को बढ़ाएंगे लोग में आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे तथा क्षेत्र के शासक नहीं सेवक बनकर लोगों के बीच ही रहेंगे. 21 अक्टूबर को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के नए विधायक के लिए मतदान होना है।
मुख्य मुकाबला यहां एनडीए व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के बीच है। आज दिन के दो बजे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर का होटल युवराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस होना तय हुआ है ।