संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता
बेलहर,बांका ।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक व कुछ छात्राओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे ।
इसी कड़ी में एक नया मोड़ आया ।
आखिरकार थानेदार को छात्राओं की जिद और उनके आक्रोश के समक्ष झुकना पड़ा। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेलहर से गिरफ्तार कर थाना लाए गए शिक्षक संतोष कुमार दास एवं आदेशपाल उमेश दास को पुलिस ने रिहा कर दिया।
ज्ञात हो कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेलहर की छात्राओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काले झंडे दिखाया गया था ।
पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में छात्राओं ने आक्रोशित होकर थाना का घेराव किया। वहां जमकर नारेबाजी की।
बाद में छात्राओं ने पुलिस की अनदेखी से क्षुब्ध होकर बेलहर चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे अपने प्रधान शिक्षक एवं कर्मी की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं।
आखिरकार छात्राओं की ज़िद और मांग के आगे प्रशासन झुक गया और प्रधान शिक्षक एवं आदेशपाल को थाना से छोड़ दिया गया।
ज्ञात हो कि लागातर मुख्यमंत्री की रैली में बेलहर चुनाव में विरोध होता दिख रहा है।
जदयू उम्मीदवार बेलहर उपचुनाव में खड़े है,इससे पूर्व सुशील मोदी का भी भारी विरोध हुआ है। जो भी ही अब 24 को ही पता चल पाएगा कि किसके सर सजेगा ताज ।