संजीव मिश्रा,वरीय संपादक
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्टिंग ।
नाथनगर विधानसभा के उपचुनाव में अब महज 3 दिनों का समय बचा हुआ है।
यह 3 दिन काफी निर्णायक साबित होने वाले है । आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबौर में सभा के बाद नाथनगर की लड़ाई पूरी तरह से हम प्रत्यासी अजय कुमार रॉय के पक्ष में जाती दिख रही है ।
हम प्रत्यासी अजय रॉय को मुस्लिम यादव राजपूत पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग,धानुक, कोरी,कुर्मी, धोबी का एकमुश्त वोट मिलता दिख रहा है ।
गुटबाजी से परेशान जदयू को इस बार यह सीट निकालने में कुछ ज्यादा ही पसीना बहाना पड़ रहा है ।
यह लड़ाई इसलिए भी रोचक हो गयी है कि जदयू इस सीट को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है ।
मंत्रियों की फौज नाथनगर विधानसभा में केम्प कर रही है।
रही सही कसर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आकर पूरी कर दी है।
अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि एक उपचुनाव की सीट को बचाने के लिए जदयू भाजपा ने अपने मंत्रियों की फौज को उतार दिया है।
जिले में वर्तमान मुखिया ख़िरीवान पंचायत व वर्त्तमान उम्मीदवार अजय रॉय के बढ़ते वर्चस्व को भी रोकना चाहते है ।
अभय कुमार,आलोक यादव के निर्दलीय होने के कारण वोट कटवा के रूप में ही उनकी पहचान बनती दिख रही है।
जबकि अजय रॉय को हम के उम्मीदवार होने का जबरदस्त फायदा मिलता दिख रहा है।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि हम का वोट बैंक तो एकजुट रह गया है जबकि जदयू के वोट बैंक से एक बड़ा हिस्सा हम की तरफ जाता दिख रहा हैं ।
यही समीकरण इस बार यहां हार और जीत का फैसला करेगा।
त्रिकोणीय लड़ाई में तीन उम्मीदवार सबसे आगे हैं जो अजय रॉय को जिताओ नीतीश भगाओ एक नारा चला हुआ है।
अंतिम समय में सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी है पर टेलिफोन के ट्रिन ट्रिन के आगे सभी धूमिल दिख रहे हैं ।