रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के मोर गांव के महादलित बच्चों तथा महिलाओं ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन लोगो को अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए गए अभियान के तहत सड़क किनारे से हटाया गया है। शिवसागर के मोर गांव में सड़क किनारे दर्जनों महादलित परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते थे। उन सबको अतिक्रमण के नाम पर हटाया गया है। जिसके बाद इन लोगों ने आज समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। सबसे गौर करने वाली बात है कि इनका नेतृत्व जदयू के ही पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम कर रहे हैं। श्याम बिहारी राम ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने महादलितों को बिहार सरकार की जमीन से उजाड़ दिया। लेकिन इन लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई।जिला प्रशासन की जवाबदेही है कि सरकार के निर्देश के अनुसार बेघर हुए महादलितों को जमीन तथा आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की नीतियों को धरातल पर उतारने में उदासीनता बरत रही है। बेघर किए गए महा दलितों को पुनर्वास देना सरकार की नीति है। इसी को लेकर वे लोग समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं।