जितनारायण शर्मा,गोड्डा, झारखंड।
उपायुक्त महोदया श्रीमती किरण पासी के निदेशानुसार आज गोड्डा जिले के पिपरजोरिया पंचायत में लेमनग्रास का रोपण किसानों के द्वारा किया गया।फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, आयरन आदि औषधीय गुणों से भरपूर लेमन ग्रास की खेती के लिए किसानों का क्लस्टर बनेगा।लेमन ग्रास की महत्व उसकी सुगंधित पत्तियों के कारण है। पत्तियों से वाष्प आसवन के द्वारा तेल प्राप्त किया जाता है। जिसका उपयोग कॉस्मेटिक्स, सौंदर्य प्रसाधन, साबुन, कीटनाशक एवं दवाओं में होता है।