जितनारायण शर्मा ,गोड्डा, झारखंड
आज दिनांक 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पथरगामा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीपीओ, प्रधान सेवक और सभी पंचायतों के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि ने भाग लिया।इस बैठक में इस योजना के तहत आने वाले समस्याओं के निदान और सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही इस बैठक में वैसे लाभुक जिन्होंने पैसा लेने के बाद भी घर नहीं बनाया उनके खिलाफ नोटिस देने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में सभी पंचायत सेवक को अपने कार्य के प्रति सजग रहने के लिए कहा गया। एवं यथाशीघ्र पेंडिंग योजनाओं को पूर्ण करने के निदेश दिए गए।
मौके पर पथरगामा प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।