बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
लातेहार जिला के मनिका थाना इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। मनिका थाना इलाके के मटलोंग के पास यह हादसा हुआ, जिसमें बच्ची की जान चली गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो बच्ची सड़क के किनारे खेल रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिसमें अंजलि की मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि जिस कार ने बच्ची को कुचला है, उस पर कांग्रेस का झंडा लगा हुआ था. आपको बता दें कि आज मनिका में कांग्रेस की विशाल रैली थी और लोगों को अंदेशा है कि गाड़ी रैली से ही वापस लौट रही थी रिपोर्ट कैमरा मैन राहुल कुमार के साथ बद्री गुप्ता लातेहार ब्यूरो की रिपोर्ट