Intro .पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23अक्टूबर को बालूमाथ में ।
बद्रीप्रसाद गुप्ता, लाते हार ।
लातेहार जिला के बालूमाथ ।बालूमाथ के दिवाकर नगर स्तिथ सरना भवन में गुरुवार को आदिवासी समाज एवं हरिजन समाज की एक बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र भोक्ता ने की।वहीं राजेन्द्र भोक्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी 23 अक्टूबर 2019 को बालूमाथ के जोगियाडीह मैदान में अनुसूचित जाति-जनजाति का महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया।जिसमे बालूमाथ,बारियातु, हेरहंज ,चंदवा लातेहार जिले के सभी गांवों में जाकर समाज के लोगों को इस सम्मेलन में भाग लेने एवं एकजुट होने की अपील किया गया।वहीं बैठक में पड़हा राजा प्रभु दयाल उराँव ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। सम्मेलन में आदिवासियों के हक और अधिकार की बात की जाएगी।23 अक्टूबर को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति इस सम्मेलन में अपनी दशा और दिशा तय करेगी !साथ ही समाज मे फैली कुरीतियों पर चर्चा होगी।सम्मेलन की सफलता को लेकर सभी प्रखंडों में बैठक की तिथि तय की गई है।इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए *झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन* को निमंत्रण दिया गया है ।उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने की सहमति प्रदान की है!वहीं बैठक का उदघोषक रामलाल उराँव ने किया।बैठक में मुख्य रूप से पड़हा राजा प्रभुदयाल उरांव,राजेन्द्र भोक्ता,रामलाल भगत,प्रेम भोक्ता,संतोष पाहन,संजय उरांव,शम्भू उरांव,रूपन उरांव,तेतर उरांव,परमेश्वर गंझू सहित सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे ।