डॉ. संजय प्रसाद, रांची।
मांडर : प्रखंड सभागार में जे.एस.एल.पी.एस.की उज्ज्वला दीदीयो एवं बीससूत्री की उज्ज्वला दीदीयो का चल रहा प्रशिक्षण ,बीससुत्री अध्यक्ष रामबालक ठाकुर की अध्यक्षता में प्रखंड की सभी दीदीयो को ट्रेनर रीता बारला ने मांडर जगरानी एच.पी.गैस एजेंसी के साथ गैस सेलेण्डर व चुल्हे का सुरक्षित उपयोग की दी जानकारी । मांडर सीओ शंकर विद्यार्थी , बीडीओ बिष्णुदेव कच्छप ,एवं बीससुत्री अध्यक्ष ने ने भी सरकार की इस योजना एवं महिलाओं के लिए अन्य योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी । मौके पर अंकिता कुमारी , रीता बारला , अजित लकड़ा सहित अन्य मौजुद हैं ।