संजीव मिश्रा, वरीय संपादक
कहलगांव, भागलपुर।
बुधवार को मथुरापुर मे अवस्थित प्राथमिक विद्यालय मालखानपुर के 200 बच्चों में बाँटा सिक्षन सामग्री और सिक्षक से मांग किया कि हर एक बच्चे को नियमित होम वर्क दे और उसे चेक भी करें ।
साथ ही बच्चों के अभिभावकों की नियमित एक समय के अन्तराल मे बैठक बुला अभिभावकों को को बच्चों की कमी को बताए ताकि अभिभावकों अपने के उज्जवल भविष्य को सवार सके,बच्चों की खामियों को दूर कर सके।
बच्चा अपना लक्ष्य प्राप्त कर माता-पिता, गुरू,सामाज व सामुदाय का सम्मान बढा सके।
इतना ही नहीं मंच के पदाधिकारीयो ने कहा कि
अब सरकारी विद्यालयो के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम के बच्चों का काट काटेगें,दात खट्टी करने का काम करेगें, सरकारी विद्यालयो के बच्चे भी IAS,IPS,Dr,Eng बनेगें।
मंच इसी तरह अनवरत बच्चों के बीच पठन-पाठन कि सामग्री बाटती रहेगी,मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष बिनोद यादव,फौजी, किसान प्रदेश अध्यक्ष बिनोद पांडेय, फौजी, प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानदेव, फौजी,जिला उपाध्यक्ष शसिकेश पांडेय व जिला प्रवक्ता प्रमोद पांडेय, मो अफसारुल मौजूद रहे।
स्थानीय सरपंच पासवान उपस्थित रहे और बच्चों को चंद सब्दों से संबोधित किये साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही…..