बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार ।
एनएच विभाग के कन्सलटेंट इंजीनियर और कर्मियों ने टोरी आरओबी निर्माण को लेकर दिनांक 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार से सेंटर लाइन मार्किंग का कार्य शुरू किया था जो आज पुर्ण हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि
सेंटर लाइन मार्किंग के बाद जल्द सौपी जाएगी एनएच को रिपोर्ट*।
30 मीटर रोड की चौड़ाई पर ओवरब्रिज का निर्माण का कार्य होना है जिसमें 24 मीटर जमीन का दावा पीडब्ल्यूडी कर रही है।
लातेहार जिला समेत चतरा लोकसभा क्षेत्र व पलामू प्रमंडल के लोगों को सबसे बड़ी समस्या रेल क्रॉसिंग जाम से जल्द मिल सकती है राहत।
मार्किंग का कार्य होने से लोगों को ब्रिज बनने की उम्मीद जग गई है।
हाईकोर्ट में अयुब खान ने टोरी रेल ओवरब्रिज के लिए जनहित याचिका दायर की है।
उच्च न्यायालय झारखंड में
अगस्त 2019 मे सामाजिक कार्यकर्ता सह सीपीएम नेता व 2019 में चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने
त याचिका दायर कर टोरी जंक्शन में रेल ओवरब्रिज निर्माण जल्द से जल्द कराने का आग्रह हाईकोर्ट से किया है।
ब्रिज निर्माण नहीं होने के कारण याचिका दायर की है।
याचिका पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अगस्त में ही NHI, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, राज्य सरकार, मुख्य सचिव, रेलवे जीएम, डीआरएम, टोरी रेल प्रबंधक, जिला प्रशासन, जिला भू – अर्जन कार्यालय, सीओ और बीडीओ समेत 13 संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है।
अयुब खान ने बताया कि एनएच 99 के चंदवा बालुमाथ पर टोरी रेल क्रॉसिंग होने से तीन राज्यों बिहार, झारखंड, और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों यात्री तथा छोटी बड़ी वाहन प्रत्येक दिन जाम में घंटों फंसी रहती हैं, चंदवा में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता है, कई गंभीर रोगियों की मौत क्रॉसिंग जाम पर ही हो चुकी है वह अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, और ऐसा आए दिन हो रही है।