इंट्रो ।
राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति पीएमयू सदस्य ने लोगों को दी प्रशिक्षण
उन्नयन टीचर ऐप अपलोड करने की दी गई जानकारी
एस. के.गांधी,लखीसराय
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी गुणवत्ता शिक्षा के निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति पीएमयू सदस्या का लखीसराय भ्रमण कार्यक्रम के मौके पर जिले के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक का एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम सदर प्रखंड स्थित श्री रामेश्वर सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बालगुदड के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रमेश कुमार पासवान डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह एवं राज्य सदस्य नीतीश सान्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
बाद में इस कार्यशाला में मौजूद प्रधानाध्यापकों प्रभारी प्रधानाध्यापक को एवं नोडल शिक्षक प्रशिक्षण देते हुए श्रीमती सान्या ने उन्नयन टीचर ऐप लॉग इन करने विद्यार्थियों का ऑनलाइन वर्ग संचालन करने रजिस्टर भरने मूल्यांकन करने विभागीय रिपोर्टिंग करने एवं अन्य डेटा को अपलोड करने की जानकारी दी गई एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम में कुल 74 प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस दौरान समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी ओमजी आनंद एवं रवि कुमार के अलावे प्रधानाध्यापक शशि भूषण सिंह सहित संबंधित तमाम लोग मौजूद थे
विदित हो कि एक दिवसीय कार्यशाला की सफलता के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा उपेंद्र कुमार सिंह की ओर से इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए संबंधित विद्यालयों को पत्र भेज कर इसमें शामिल होने का निर्देश दिया गया था
इस दौरान सभी शिक्षकों को जिले में गुणात्मक शिक्षा के विकास के प्रति विशेष प्रशिक्षण दिया गया