जीतनारायन शर्मा,गोड्डा ।
गोड्डा:- राज्य के दिशा निर्देश पर बुधवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन नामक इस कार्यशाला का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गोड्डा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन ने की। कार्यशाला के दौरान श्री सुमन द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया गया कि झारखंड सरकार द्वारा सूबे के पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की घोषणा की गई जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। इसी के आलोक में आज जिले के तमाम पत्रकारों के साथ बैठक बुलाई गई है। श्री सुमन द्वारा पत्रकार सम्मान पेंशन की योजना को कैसे पत्रकार प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गयी। कहा कि कल्याणकारी योजना के लिये चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मीडिया के साथ बेहतर सहयोग के लिए यह एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। दौरान उन्होंने प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर बल दिया ताकि जनता को योजनाओं का सटीक लाभ मिल सके। कार्यशाला में पत्रकारों के पेंशन सम्मान योजना एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कैसे पत्रकार बेहतर तरीके से रिपोर्टिंग कर सके इस बात की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने मौके पर दी। श्री सुमन के द्वारा झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन नियमावली को विस्तृत रूप से बताया गया एवं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। श्री सुमन ने कहा कि सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विभाग के साथ-साथ मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, कहा कि अब हर सप्ताह पत्रकारों के साथ इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिससे जिले में प्रचार प्रसार की योजनाओं को स्वच्छ रूप में प्रदर्शित किया जा सके। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल परशुरामका सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार जितनारायन शर्मा, संतोष भगत, मुकेश शर्मा, सुजीत कुमार, दिवाकर महतो, दिलखुश कुमार, नरेंद्र कुमार गांधी, आशुतोष शर्मा, हेमशंकर, विल्सन मरांडी,मुज़फ्फर आलम, प्रिंट मीडिया के कुणाल झा, ओपी शुक्ला, दिलीप झा, वीरेंद्र मिश्रा, जितेंद्र दुबे, अभय पलिवार, रविकांत सहित दर्जनों पत्रकार व जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी मिथिलेश कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, बड़ा बाबू राजमोहन शामिल थे।