मोतिहारी /सुगौली से मनु पाण्डेय ।
विद्यार्थी परिषद द्वारा लगाया जायेगा दो दिवसीय शिविर* आज दिनांक 16 10 2019 को राजा राम सा विवाह भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बैठक संपन्न हुई, जिसमें सुगौली द्वारा आयोजित आगामी जिला अभ्यास वर्ग के संदर्भ में कार्यक्रम को लेकर विशेष पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से जिला संयोजक राजन सिंह व नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा जी की गरिमामय उपस्थिति उपस्थिति रही जिसमें होने वाले अभ्यास वर्ग को लेकर के विशेष व्यवस्था वह जगह-जगह सूचना पहुंचाने को लेकर परिचर्चा की गई जिस में उपस्थित रहे प्रखंड संयोजक प्रिंस चौबे कोषाध्यक्ष प्रशांत सराफ सोशल मीडिया प्रमुख प्रिंस वर्णवाल कार्यकारिणी सदस्य रजत सराफ कमरुज्जमा कुरैशी आदि उपस्थित रहे।