स्थानीय संवाददाता बक्सर ।
बक्सर अप टू डेट न्यूज़/डुमरांव:- बिहार में नीतीश कुमार के सरकार भले ही पूर्ण शराबबंदी को लागू करने की बात कहती रही हो मगर समय-समय पर ऐसा मामला सामने आता है कि सरकार के शराबबंदी कानून को लेकर विफलता जगह हाजिर होती रही है। नया मामला डुमराव थाना क्षेत्र से है जहाँ बीएमपी के जवान शराब के नशे में आपस मे भीड़ गए।
डुमराव अनुमंडल स्थित बीएमपी के दो जवान शराब पीकर आपस में भिड़ गए मामला मारपीट में भी तब्दील हो गई घटना की सूचना मिलते हैं डुमराव थाना कि पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया और दोनों जवान को अस्पताल जांच के लिए भेज दिया डॉक्टरों द्वारा जांच में बताया गया कि दोनों जवान शराब पी रखी है।
वही इस घटना के संबंध में पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों जवान शराब पिए हुए हैं जिनकी पुष्टि हुई है दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। दोनों जवान बीएमपी 5 बटालियन के हैं।
बताया जा रहा है कि डुमराव स्थित उनके परीक्षण केंद्र पर ही उपेंद्र सिंह वैशाली और दिनेश सिंह गोपालगंज के रहने वाले जवान शराब के नशे में भीड़ गए |