वरीय संपादक संजीव मिश्रा ।
सबौर/नाथनगर/जगदीशपुर ।
नाथनगर की उपचुनाव को अब महज 5 दिन बचे हैं । सभी प्रत्यासी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहाँ राजद के तेजस्वी यादव सोमवार को सभाएं व रॉड सोह कर चुके हैं । वही एनडीए की ओर से बिहार सरकार के मंत्री सुशिल मोदी अजय चौधरी व अन्य पहुच चुके हैं । मंगलवार को सुशील मोदी का रॉड सोह हुआ। तो हम पार्टी की ओर से अपने प्रत्यासी अजय रॉय के पक्ष में माहौल बनाने राष्ट्रीय अध्य्क्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी लागातर तीन दिनों का सबौर,जगदीशपुर व नाथनगर प्रखंडों के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया ।
कुल मिलाकर सभी अपने अपने दावे को मजबूत बता रहे हैं ।
किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बता रही है । यहां मुकाबला अब एनडीए बनाम हम पार्टी हो चुकी है अर्थात लक्ष्मी कांत मंडल बनाम अजय रॉय हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो राजद रेस से बाहर हो चुकी है । जीतनराम मांझी के आने से हम उम्मीदवार अजय रॉय की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है ।
एनडीए के साथ एन्टी कंबेंसीय लहर भी चल रही है । क्योंकि नाथनगर विधानसभा से तीनबार लागातर अजय मंडल विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में सांसद है भागलपुर जिला के। इस बार बाढ़ की त्रासदी भयावह रही, एक बार भी सांसद महोदय झांकने नही आये की जनता को क्या दिक्कत हो रही है । जनता में काफी आक्रोश है । साथ ही लोगों के मन मे बदलाव की लहर देखी जा रही ।
सूत्रों पर यकीन करे तो अजय रॉय के रूप में नाथनगर की जनता को युवा विधायक मिल सकता है। अजय रॉय वर्तमान में ख़िरीवान पंचायत के मुखिया है । इन्हें कार्य का अनुभव भी है। इनकी छवि साफ शुतरी है ।
बरहाल अब तस्वीर तो मतदान के बाद 24 को ही साफ होगी किसके सर सहरा बनेगा ।