स्थानीय प्रतिनिधि पुर्णिया ।
आज दिनदहाड़े के0 नगर थानाक्षेत्र के कृपाबाबा स्थान के पास अपराधियों द्वारा 06 लाख रुपया लूटने का मामला प्रकाश में आया है.बताते चलें कि मीरगंज के दिनेश दास का पुत्र सत्यम कुमार और एक व्यवसायी मित्र के साथ अपने घर से 06 लाख रुपया लेकर गुलाबबाग में मक्का खरीदने जा रहा था।
जैसे ही सत्यम के0 नगर थानाक्षेत्र के कृपाबाबा स्थान के पास पहुंचते है.उसी दरमियान पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने सत्यम के मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर घेर लिया और पिस्टल निकाल कर सत्यम के ऊपर तानकर रुपया छीनने लगा.जब सत्यम ने रुपया देने में आनाकानी करने लगा तो इतनी देर में अपराधियों ने सत्यम पर गोली चला दी.गोली सत्यम के गर्दन पर लगी.गोली लगते ही सत्यम गिर पड़ा।
उसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही के0 नगर पुलिस अविलम्ब घटनास्थल पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया और छानबीन शुरू कर दी.घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया.घटना की सूचना के बाद के0 नगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जबरदस्त कारवाई करते हुए महज कुछ ही घण्टों में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. के0 नगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गई है.बहुत जल्द अपराधी गिरफ्त होंगे.कोढ़ा गैंग के सवाल पर थानाध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह का कोई गैंग अब सक्रिय नही दिख रहा है.बहरहाल ये जांच का विषय है।