संजीव मिश्रा, वरीय संपादक
जगदीशपुर/भागलपुर ।
आज जिले के मध्य विद्यालय मुस्तफापुर जगदीशपुर में पूर्व राष्ट्रपति ‘डॉ एपीजे अबुल कलाम साहब ‘की 88 वीं जयंती सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा अभिनीत एक एकांकी, एवं संस्कृति कार्यक्रम गीत /संगीत प्रस्तुत किया गया ,तथा शिक्षक बासुदेव कुमार नोडल शिक्षक श्री राम साहू ने अबुल कलाम साहब के जीवन के राहों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
साथ ही आज की तिथि की सार्थकता के महत्व के बारे में बताया गया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि:
हमारे द्वारा बच्चों को इस बात से अवगत कराया कि कैसे कलाम साहब प्रारंभ में अभावग्रस्त जीवन जीने के बावजूद विषम परिस्थिति में कठिन परिश्रम कर एक गैर राजनीतिक व्यक्ति के रूप में एक वैज्ञानिक ,मिसाइल मैन और भारत के लिए परमाणु अस्त्र के जनक भारत के 11 वें महामहिम/राष्ट्रपति तक की कुर्सी को सुशोभित किया ।
प्रधानाध्यापक ने भी बच्चों को इनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने की सीख दिया तथा उनके जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी परंतु महत्वपूर्ण घटनाओं को अपने भाषण में रेखांकित किया ।
आगे बताते हुए प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि जुलाई 2002 में तत्कालीन एनडीए गवर्नमेंट ने संभावित राष्ट्रपति के नामों की सूची में एक वैज्ञानिक का नाम सर्वोपरि रखकर पूरे भारत को चौंका दिया था ।
इन्होने सफलतापूर्वक राष्ट्रपति पद को इन्होंने सुशोभित किया और पूरे भारत ने इनके राष्ट्रपतित्व को सहर्ष स्वीकार किया और उन्होंने सफलतापूर्वक राष्ट्रपति पद का निर्वहन किया ।
ज्ञात हो कि “VSS- विद्यालय शिक्षा समिति” -मध्य विद्यालय मुस्तफापुर जगदीशपुर ने विद्यालय को शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल विद्यालय घोषित होने के समय से (2 वर्ष से ) ही उपरांत से ही भारत रत्न “अबुल कलाम साहब” के जीवन से प्रेरणा लेकर, को आधार मानकर विद्यालय विकास -को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था । इसी संकल्प के तहत आज के कार्यक्रम इसी की एक कड़ी में थी ।
आज इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य गण तथा गांव के बुजुर्ग गणमान्य व्यक्ति विद्यालय में उपस्थित थे । इसके साथ साथ आज विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस भी मनाया गया जिससे बच्चे लाभान्वित हुए ।