आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ,।
पटना ।
आज पटना के जमाल रोड स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार में वेव जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि वेब मीडिया को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी सुविधाएं सरकार को देनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने की बात कही।
बैठक को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की विधान सभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में वेव मीडिया को लेकर आवाज को बुलंद करूंगा। उन्होंने कहा मैं खुद जनता दल यू का एमएलसी हूं मुझे पूरी उम्मीद है इस सरकार मेरी बात सुनेंगे। और इसे उचित मान सम्मान दिलाने का अथक प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस संगठनों की बड़ी भूमिका होती है।
बैठक में पूरे बिहार से वेव पत्रकारों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। बैठक को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष अमित ओझा, संरक्षक रजनीकांत पाठक, श्रीकांत प्रत्यूष, अनिल झा, केके सिंह सेंगर, मनोज कुमार चौधरी, रजनीश पाठक, देव कुमार सिंह, मधुपमणि पीकू जी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोकामना सिंह, डॉक्टर लीना आदि ने भी अपनी बात बेबाक तरीके से रखी।