रंजन कुमार (सासाराम)
स्नातक में नामांकन से वंचित छात्रों ने आज रोहतास के करगहर स्थित एसएन कॉलेज खैरा शाहमल पर प्रदर्शन किया तथा कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी। छात्रों का कहना है कि स्नातक प्रथम वर्ष में हजारों छात्र मेरिट लिस्ट के इंतजार में है। लेकिन अभी तक फाइनल मेरिट लिस्ट नहीं निकल पाया है। वही समय के साथ छात्रों की संख्या बढ़ रही है। परंतु कॉलेजों में सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के सामने सड़क पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा 20% सीट बढ़ाने की मांग की।