रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला के रोहतास थाना अंतर्गत करमा गांव में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कमलेश कुमार की मौत हो गई। मृतक कमलेश नावाडीह का रहने वाला था। घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि कमलेश तिलौथू से अपने घर नावाडीह ही जा रहा था। इसी बीच घर से एक किलोमीटर पहले कर्मा के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा।