मुकेश कुमार,बासोपट्टी, मधुवनी ।
आज दिनांक 13/10/2019 को ग्राम रक्षा दल,पंडौल की बैठक हरिपुर में सम्पन्न हुई।
जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने किया और मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री विजय साह और विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार दास(सरपंच) हुए।ग्राम रक्षा दल के संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए जिला निरीक्षक राकेश कुमार चौधरी, जिला सचिव राजा गुप्ता,ज़िला प्रवक्ता रामसरन राम ने स्वेच्छा से समाज सेवा करना और करवाने का संकल्प लिया।
ज़िला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने कहा कि हम सब पुलिस मित्र प्रशासन और सरकार को मदद करते आ रहे हैं वही सरकार हमलोगों को अनदेखी करते आ रहे हैं।साथ ही पंडौल प्रखंड ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र समिति का गठन किया गया।
प्रखंड अध्यक्ष-सुबोध कु०साह, प्रखंड संयोजक-मिथिलेश कुमार भारती, प्रखंड उपाध्यक्ष-श्याम जी यादव,अखिलेश कुमार राम,प्रखंड सचिव-दिनेश ठाकुर।
मौके पर उपस्थित सदस्य:-
राजीव यादव,लालबाबू यादव,मनोज ठाकुर,संतोष यादव,अमर साह,नाशिर हुसैन,संजय यादव,पंकज साफी, राजकुमार साफी,अरुण मॉडल,गणेश ठाकुर,श्रवण ठाकुर और अन्य सदस्य ।